दिल्ली हिंसा: कर्फ्यू के बीच NSA डोभाल ने लिया हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा, CP से भी मीटिंग

Delhi Violence: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून(सीएए) पर भड़की हिंसा के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने देर रात सीलमपुर में स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement
Delhi Violence: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (फाइल फोटो-PTI) Delhi Violence: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (फाइल फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST

  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में अब तक 13 लोगों की मौत
  • डोभाल ने पुलिस से लिया हालात का जायजा

Delhi Violence: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (सीएए) पर भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. तनाव के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सीलमपुर में स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के कई आला अफसरों के साथ बैठक भी की.

Advertisement

अजीत डोभाल ने सीलमपुर इलाके में मौजूदा हालात के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल की. पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुलाकात में डोभाल ने हालात का जायजा लिया. बैठक में उनके साथ पुलिस कमिश्नर, संयुक्त सीपी, डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

गाड़ी से क्षेत्र का दौरा किया

डोभाल रात करीब साढ़े 11 बजे सीलमपुर डीसीपी ऑफिस पहुंचे और साढ़े 12 बजे तक बैठक के बाद करीब 8 किलोमीटर का सफर करते हुए तनावपूर्ण इलाकों में गए.

घंटेभर तक कमिश्नर के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल सीलमपुर से निकल गए. वह भजनपुरा, यमुना विहार और मौजपुर समेत कई इलाकों में भी गए. उन्होंने गाड़ी में बैठकर इन इलाकों का दौरा किया. हालांकि जिधर से काफिला गुजरता उधर से शोर उठता फिर खत्म हो जाता.

एनएसए डोभाल ने सीलमपुर डीसीपी ऑफिस में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, ज्वाइंट सीपी, स्पेशल सीपी और इलाके के डीसीपी के साथ बैठक की.

Advertisement

प्रभावित इलाकों में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान भी तैनात किए हैं. रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के भी जवान हर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं.

एनएसए डोभाल ने पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात

उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. CAA को लेकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली पुलिस यहां हालात सामान्य होने का दावा कर रही है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है.

गृह मंत्री अमित शाह ने 24 घंटों के भीतर तीसरी बार बड़ी बैठक की है. इस बीच अमित शाह ने आज होने वाले अपने त्रिवेंद्रम दौरे को भी रद्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली हिंसाः 13 की मौत, 4 क्षेत्रों में कर्फ्यू, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली हिंसा: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा

महिलाओं को हटाया गया

दिल्ली के जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं को मौके से हटा दिया गया है. पुलिस ने रास्ता क्लियर करा दिया है. जो महिलाएं धरने पर बैठीं थीं, उन्हें पुलिस ने हटा दिया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिलाएं नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठी हैं, जो बातचीत के बाद उठने के लिए तैयार हो गईं. अब नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पुलिस के अलावा कोई और सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement