नोरा फतेही ने परिणीति को किया रिप्लेस, अजय संग इस फिल्म में आएंगी नजर

पिछले कुछ सालों में आए आइटम नंबर्स में नोरा फतेही के जबरदस्त डांस के बाद उन्हें जल्द ही स्ट्रीट डांसर 3डी में एक्ट‍िंग करते देखा जाएगा. खबर यह भी है कि वे अजय देवगन के साथ भी काम करने वाली हैं.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा, नोरा फतेही परिणीति चोपड़ा, नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

एक्ट्रेस नोरा फतेही धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही हैं. पिछले कुछ सालों में आए आइटम नंबर्स में नोरा के जबरदस्त डांस के बाद उन्हें जल्द ही स्ट्रीट डांसर 3डी में एक्ट‍िंग करते देखा जाएगा. इस बीच यह भी खबर है कि नोरा ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से रिप्लेस कर दिया है.

Advertisement

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बन रही फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में परिणीति चोपड़ा को हटाकर नोरा फतेही को ले लिया गया है. इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा एक स्पाई का रोल निभाने वाली थीं लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. अब उनकी जगह नोरा फतेही ने ले लिया है.

12 जनवरी से शुरू होगी फिल्म की शूट‍िंग

फिल्म के नजदीकी सूत्रों ने भी कहा कि नोरा ऑन-बोर्ड आ चुकी हैं और वर्कशॉप्स भी अटेंड कर रही हैं. वे स्पाई के किरदार के लिए बॉडी लैंग्वेज पर भी काम कर रही हैं. वे 12 जनवरी के बाद से शूटिंग शुरू कर देंगी. यह शूटिंग शेड्यूल 15 दिन का है.

बता दें अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया एक वॉर ड्रामा है. यह फिल्म 1971 के इंडो-पाक वॉर बैकड्रॉप पर बन रही है. फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्न‍िक जो कि भुज एयरबेस के इन-चार्ज हैं, का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक सोशल वर्कर, संजय दत्त एक स्थानीय व्यक्त‍ि, राणा दग्गुबती लेफ्ट‍िनेंट कर्नल और एमी विर्क एक पायलट के रोल में हैं.

Advertisement

बात करें नोरा फतेही की उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है. पिछले दिनों जॉन अब्राहम की बाटला हाउस में नोरा का आइटम नंबर ओ साकी-साकी बहुत हिट हुआ था. वहीं परिणीति चोपड़ा फिलहाल साइना नेहवाल बायोपिक में बिजी हैं. इसके अलावा उनकी एक और फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन भी जल्द ही आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement