नए Nokia 6 का 4GB रैम वेरिएंट जल्द भारतीय बाजार में: रिपोर्ट

कुछ दिन पहले HMD ग्लोबल ने Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 25,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गई है. इसमें से Nokia 6 (2018) की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू की गई है, जबकि बाकी दो नोकिया स्मार्टफोन्स 20 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement
Nokia 6 (2018) Nokia 6 (2018)

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

कुछ दिन पहले HMD ग्लोबल ने Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 25,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गई है. इसमें से Nokia 6 (2018) की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू की गई है, जबकि बाकी दो नोकिया स्मार्टफोन्स 20 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इस बीच Nokia 6 (2018) के संदर्भ में खबर मिली है कि इस एक नया 4GB रैम वेरिएंट जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia 6 (2018) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है और इसकी कीमत 18,999 रुपये हो सकती है.

Advertisement

बता दें, Nokia 6 (2018) का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है. इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन नोकिया मोबाइल शॉप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जा सकता है.

Nokia 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां

Nokia 6 (2018) में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की है और यह फुल एचडी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.2GHz होती है. डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट दिया गया है.

पुराने Nokia 6 में Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया था और शायद यही वजह रही है कंपनी ने इसे नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. क्योंकि इसके लिए टेक जगत और कस्टमर्स की तरफ से एंट्री लेवल प्रोसेसर लगाए जाने को लेकर आलोचना भी की गई थी.

Advertisement

Nokia 6 2018 में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है . माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन के रियर में  फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें डुअल एलईडी फ्लैश है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.  आने वाले समय में इसमें कंपनी Android 8.0 Oreo का अपडेट देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement