नोएडा: 2 हजार साल पुरानी ऐतिहासिक वस्तुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि श्याम सिंह को 1990 में राजस्थान के अलवर से, 2009 में बिहार से और 2017 में यूपी के वाराणसी से तस्करी के इसी धंधे को लेकर गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisement
तस्कर के पास से बरामद हुईं पुरातात्विक महत्व की 31 वस्तुएं तस्कर के पास से बरामद हुईं पुरातात्विक महत्व की 31 वस्तुएं

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नोएडा,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक टीम ने DRI के साथ संयुक्त अभियान में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. श्याम सिंह नाम का यह चोर हजारों साल पुरानी ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं की चोरी और तस्करी करता है. श्याम सिंह के पास से पुलिस ने 2,000 वर्ष पुराने सिक्के, आभुषण, मिट्टी के बर्तन और ऐतिहासिक महत्व की 31 वस्तुएं बरामद की हैं.

Advertisement

एसटीएफ के अधिकारिओं की माने तो मुखबिर की सूचना के आधार पर इनकी यूनिट डीआरआई के साथ संयुक्त ऑपेरशन कर रही थी. यूपी एसटीएफ और डीआरआई ने दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-3 से इस शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक श्याम सिंह के पास से बरामद वस्तुएं सिंधुकाल से लेकर गुप्तकाल तक की हैं.

सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि ऐसा नहीं है कि श्याम सिंह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि वह लंबे समय से पुलिस के रडार में रहा है और कई राज्यों में सक्रिय रहा है. एसटीएफ की जांच में पता चला है कि श्याम सिंह को 1990 में राजस्थान के अलवर से, 2009 में बिहार से और 2017 में यूपी के वाराणसी से तस्करी के इसी धंधे को लेकर गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisement

भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारियों के मुताबिक, श्याम सिंह के पास से पुरातात्विक महत्व की जो 31 वस्तुएं बरामद हुई हैं, वह गुप्तकाल की हैं. श्याम सिंह से पूछताछ के दौरान तस्करी के धंधे से जुड़े अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है और अब पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

यूपी एसटीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान श्याम सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में ASI की एक साइट ऐरल है, जहां से वह इस तरह की ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं को एकत्रित करता था. गुरुवार को वह तस्करी के ये सामान बेचने के लिए नोएडा में घूम रहा था. वहीं अभियुक्त ने अपने कुछ साथियों के नाम बताए हैं. श्याम सिंह के खिलाफ नोएडा फेस-3 में केस दर्ज किया गया है और इसके साथियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement