नोएडा अथारिटी ने सेक्टर 150 के पास कोंडली बांगर गांव में डिमोलिशन की बड़ी कार्रवाई की. कई अवैध फॉर्महाउसों पर कार्रवाई की गई.
एक बिल्डर धीरज शर्मा ये फॉर्महाउस बेच रहा था. रविवार को डेढ हजार करोड की जमीन अथॉरिटी ने फ्री करा ली. यहां फॉर्महाउसों के साथ एक अवैध कॉलोनी भी काटी जा रही है. कासना थाने में इस सिलसिले में एक रिपोर्ट भी बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराई गई है.
कुल एक लाख 48 हजार मीटर जमीन पर कब्जा किया गया था जिसे छुड़ा लिया गया. ये जमीन अथॉरिटी के नोटिफाइड एरिया में है जिस पर बुद्धा इंक्लेव के नाम से फ्री-होल्ड प्लाट व फार्म हाउस काटे जा रहे थे. अथॉरिटी टीम ने मोमनाथल, गढ़ी समस्तीपुर, बादौली बांगर का भी जायजा लिया जहां हिंडन व यमुना के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बन रहे हैं.
आज तक ब्यूरो