भारत की टेनिस क्वीन सानिया मिर्जा ने एक बार फिर पुरुषवादी मानसिकता को निशाने पर लिया है. उन्होंने 'पुरुषों की दुनिया' महिलाओं के दर्द का जिक्र किया और कहा कि महिला होने के चलते कई बार उन्हें हर चीज के लिए कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ती है.
बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में सानिया ने कहा- विंबलडन के बाद मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था कि मैं फैमिली प्लानिंग कब कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि यह कोई शिष्टता भरा सवाल है. मेरे पब्लिक फिगर होने का यह मतलब नहीं है कि लोगों को यह पूछने का हक मिल जाता है कि मेरे बेडरूम में क्या हो रहा है.
बता दें कि बीबीसी की ओर से जारी की गई 2015 की 100 प्रेरक महिलाओं की लिस्ट में सानिया मिर्जा का भी नाम है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, अगर आप महिला हैं तो आपको हर बात के लिए ज्यादा लड़ना पड़ता है और यह सिर्फ भारत की ही समस्या नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया में है.
ब्रजेश मिश्र