गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी चीन को धमकी, कुछ ऐसा ना करो जिससे माहौल बिगड़े

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को करारा जवाब दिया है. अरुणाचल प्रदेश में सरहद पर सड़क बनाने पर चीन ने आपत्ति जताई है, जिस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग प्रतिक्रिया नहीं देते पर क्रिया जरूर करते हैं.

Advertisement
राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह

aajtak.in

  • मानेसर,
  • 16 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को करारा जवाब दिया है. अरुणाचल प्रदेश में सरहद पर सड़क बनाने पर चीन ने आपत्ति जताई है, जिस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग प्रतिक्रिया नहीं देते पर क्रिया जरूर करते हैं. उन्होंने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सीमा को लेकर हमारा रवैया साफ है. हमने अपने प्रोजेक्ट के साथ आगे जाएंगे. सीमा विवाद का निपटारा बातचीत के जरिए होना चहिए और चीन इसकी पहल करे. हम शांतिप्रिय देश हैं, पर हमारी सुरक्षा को लेकर संकट पैदा हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देने को भी हम तैयार हैं. भारत की सड़क बनाने की योजना से परेशान हुआ चीन

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, 'अब पूरी दुनिया ही ग्लोबल विलेज है. यह एक-दूसरे से संघर्ष करने का समय नहीं है. मैं यह मानता हूं कि भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद है और इसे बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. चीन को बातचीत की पहल करनी चाहिए.'

गृह मंत्री ने आगे कहा, 'चीन को भी ऐसा नहीं कुछ नहीं करना चाहिए जिससे माहौल बिगड़े. भारत शांति प्रिय देश है. हम विस्तारवादी देश कभी नहीं रहे. हमने किसी भी देश पर आक्रमण की पहल नहीं की. हम तो चाहेंगे कि कोई भी समस्या आए तो उसका समाधान बातचीत के जरिए हो. लेकिन भारत की सुरक्षा के लिए कोई संकट पैदा करेगा तो उसका मुकाबला करने की ताकत हमारे पास है.'

राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि चीन भले ही आपत्ति पर भारत अरुणाचल प्रदेश में सड़क का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा, 'सीमा को लेकर हमारी सरकार के रवैये साफ है. हमने जो तय किया है वो करेंगे. इसमें दखलअंदाजी करने की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

दरअसल, राजनाथ सिंह का ये बयान चीन की उस आपत्ति के बाद आया है जिसमे चीन ने अरुणाचल प्रदेश में अंतरारष्ट्रीय सीमा के करीब सड़क बनाने की भारत की योजना पर सख्त एतराज जताया है. चीन ने कहा है कि जबतक अरुणाचल प्रदेश में सीमा विवाद का निपटारा नहीं होता है तब तक भारत को इस इलाके में सड़क का निर्माण नहीं करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement