केंद्र सरकार ने ऐसी अफवाह को खारिज किया है कि किसी भी भारतीय नागरिक को अपना बैंक खाता खोलने या केवाईसी अपडेट करने के लिए अपने धर्म का खुलासा करने की जरूरत है. भारत सरकार के वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि ऐसे अफवाहों पर कतई विश्वास ना करें.
वित्त मंत्रालय की सफाई
इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कि बैंक जल्द ही अपने केवाईसी फॉर्म में एक नया कॉलम जोड़ सकते हैं जिसमें ग्राहकों को अपना धर्म बताना होगा, लेकिन इन खबरों को वित्त सचिव राजीव कुमार ने महज अफवाह करार दिया है और लोगों से अपील की है कि वे इस पर ध्यान नहीं दें.
वित्त सचिव ने कहा, "भारतीय नागरिकों के लिए अपना खाता खोलने, पुराना खाता अपडेट करने के लिए धर्म बताने की जरूरत नहीं है, किसी भी बैंकों द्वारा फैलाये गए अफवाहों पर यकीन करने की जरूरत नहीं है.
मौजूदा वक्त में बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पैन, आधार, वोटर आई डी कार्ड, बिजली बिल जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.
aajtak.in