भारत-चीन विवाद का हल निकालना चमत्कार नहीं: एंटनी

भारत और चीन के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि दोनों के बीच के विवादों को हल करने की वार्ता में समय लगेगा और वह किसी तरह के चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
एके एंटनी एके एंटनी

भाषा

  • इझिमाला (केरल),
  • 25 मई 2013,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

भारत और चीन के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि दोनों के बीच के विवादों को हल करने की वार्ता में समय लगेगा और वह किसी तरह के चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

एंटनी ने कहा, ‘यह सहयोग और प्रतिस्पर्धा है. दोनों पड़ोसी है और हमें मिलकर काम करना है. कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमारे संबंध बढ़ रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में विवाद है जहां हम बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं. मैं इनके हल के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, इसमें समय लगेगा.’ उन्होंने कहा कि सम्पूर्णता में दोनों देशों में संबंध बेहतर हो हैं.

Advertisement

भारत के सीमा पर अपनी क्षमता को मजबूत बनाना जारी रखने का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि विकसित होती अर्थव्यवस्था के साथ चीन एक आधुनिक देश है और वह सैन्य बलों और सीमाओं पर अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहा है.

एंटनी ने कहा, ‘भारत एक विकासशील देश है, भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ रही है और यह स्वभावित है कि हम सीमाओं से लगी भारतीय भूमि पर अपनी क्षमता और आधारभूत संरचना को मजबूत बना रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अब पहले से बेहतर रूप से तैयार है और दुनिय में सर्वश्रेष्ठ बलों में इसका शुमार होता है तथा देश की सीमाएं, थल, जल और वायु, काफी, काफी सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, ‘अब भारतीय सशस्त्र बल बेहतर रूप से तैयार है और उनका हौसला काफी बुलंद है. हमारी सीमाएं बहुत सुरक्षित हैं, हमारा देश सुरक्षित हाथों में है. मुझे हमारी सशस्त्र सेनाओं पर नाज है.’

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा भी दौर था जब विकसित देश भारत को आधुनिक नहीं मानते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और अब हर कोई हमारी सशस्त्र सेनाओं के साथ करीबी सहयोग चाहता है.

एंटनी ने कहा, ‘समय बदल गया है, आप पुरानी बातें भूल गए है. अब भारतीय सेना पहले से बेहतर ढंग से तैयार है. अब हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बलों में से एक है.’ उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना का अब दुनिया के 48 देशों के साथ रक्षा सहयोग है और दुनिया की सभी नौसेनाएं भारत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्‍यास चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement