सनी लियोन 90 के दशक की स्टार ममता कुलकर्णी की बायोपिक में काम नहीं कर रही हैं. सनी के पति और मैनेजर डेनियल ने कहा कि सनी ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही हैं.
डेनियल ने बताया कि सनी इस समय 'मस्तीजादे', 'टीना और लोलो', 'लीला' और 'कुछ-कुछ लोचा है' में काम कर रही हैं. उनके पास अभी इतना समय नहीं है. हाल ही में जयेश सेठ ने ममता की जिंदगी पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद खबर आई थी कि सनी इस फिल्म में काम करेंगी, लेकिन अब सनी की ओर से इसका खंडन आ गया है.
गौरतलब है कि जयेश सेठ वही फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने 90 के दशक में ममता का टॉपलेस फोटोशूट किया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था.
aajtak.in