कर्नाटक बीजेपी का निर्देश, 'PM की सभा में CM सिद्धारमैया के खिलाफ हूटिंग ना हो'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे और यहां राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ मंच साझा करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रधानमंत्री के मंच पर मुख्यमंत्री की हूटिंग ना हो.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे और यहां राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ मंच साझा करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रधानमंत्री के मंच पर मुख्यमंत्री की हूटिंग ना हो.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बेंगलुरु का दौरा करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री इसरो के टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क जाएंगे और मंगलयान के लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश के साक्षी बनेंगे.

Advertisement

इसके अलावा कर्नाटक के टुमकुर में 110 एकड़ में फैले, 22 हजार टन भंडारण क्षमता, 30 फूड प्रोसेसिंग कंपनियों और एक हजार करोड़ रुपये के निवेश वाले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करेंगे.

फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का यह प्रोजेक्ट दिसंबर से पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा. फूड पार्क के शुरू होने से 4 हजार लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है.

प्रधानमंत्री के मंच पर विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की हूटिंग को लेकर हुई राजनीति से बचने के लिए बीजेपी ने निर्देश जारी किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण प्रधानमंत्री के मंच पर हूटिंग के शिकार हो चुके हैं.

हूटिंग के बाद कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने से बचने का निर्देश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement