मोबाइल टावर रेडिएशन से कैंसर का खतरा नहीं: COAI

देश के सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओएआई) ने मोबाइल टावरों के रेडिएशन से कैंसर होने के भ्रम को लोगों के दिमाग से हटाने के लिए राजस्थान के एक विधायक से मदद मांगी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

देश के सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओएआई) ने मोबाइल टावरों के रेडिएशन से कैंसर होने के भ्रम को लोगों के दिमाग से हटाने के लिए राजस्थान के एक विधायक से मदद मांगी है.

सीओएआई ने चोमू के विधायक रामलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि मोबाइल टॉवरों का स्वास्थ्य पर इस तरह का कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है. विधायक शर्मा ने पिछले महीने राजस्थान विधानसभा में मोबाइल टावरों के 100 मीटर के दायरे में रहने वालों और कैंसर के बीच संबंध पर एक प्रश्न खड़ा किया था.

Advertisement

सीओएआई के महानिदेशक एस. मैथ्यूज ने विधायक को लिखे पत्र में कहा है, 'सबसे पहले तो आप इस बात की सराहना करें कि आवश्यक संचार अधोसंरचना में सुधार के लिए मोबाइल टॉवरों की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण होगा.'

पत्र में कहा गया है कि इस मुद्दे पर देश भर के अधिकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और कई यूरोपीय देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों जैसी शीर्ष वैज्ञानिक संस्थाओं से मिलने वाली विश्वसनीय वैज्ञानिक जानकारी पर भरोसा करते हैं.

सीओएआई के मुताबिक, एहतियात के तौर पर विद्युत चुंबकीय क्षेत्र (ईएमएफ) के दायरे में कटौती की गई है.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement