अब नहीं होगी प्याज की जमाखोरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को प्याज की जमाखोरी पर कड़ा फैसला लिया. अपने इस फैसले में सीसीईए ने एक निर्धारित सीमा से अधिक प्याज के भंडारण पर लगी रोक को एक साल और बढ़ा दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को प्याज की जमाखोरी पर कड़ा फैसला लिया. अपने इस फैसले में सीसीईए ने एक निर्धारित सीमा से अधिक प्याज के भंडारण पर लगी रोक को एक साल और बढ़ा दिया है.

लगातार प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के बीच सीसीईए का ये फैसला आम आदमी को कुछ राहत देने वाला है.

Advertisement

रमजान के इस महीने में देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतें असमान छू रही हैं. इस बीच सीसीईए के इस फैसले से राज्यों को जमाखोरी रोकने में मदद मिलेगी. बाजार में प्याज की उपलब्धता की दयनीय स्थिति में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement