बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गांधीनगर जाएंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर कहा है कि वह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों इस अवसर पर गुजरात में मौजूद रहेंगे.
गुजरात में हो रहें शपथग्रहण समारोह को बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गठबंधन के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहें हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और जयराम ठाकुर को फोन कर बधाई दी. वापस पटना आकर उपमुख्यमंत्री बुधवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे जहां शिमला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत करेंगे. गुजरात व हिमाचल प्रदेश के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है जबकि गुजरात में 22 वर्षों के लगातार शासन के बावजूद एक बार फिर विजय रूपाणी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कुशासन से मुक्ति के बाद हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गठित होने वाली भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को साकार करेगी.
सुजीत झा / रोहित