नीतीश ने खुद को कहा चंदन और लालू को भुजंग!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से गठबंधन की नई व्याख्या पेश की है. उन्होंने एक दोहे के जरिये खुद को चंदन और लालू को भुजंग यानी सांप बता डाला है.

Advertisement
Lalu yadav, Nitish Kumar Lalu yadav, Nitish Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से गठबंधन की नई व्याख्या पेश की है. उन्होंने एक दोहे के जरिये खुद को चंदन और लालू को भुजंग यानी सांप बता डाला है.

ट्विटर पर #AskNitish हैशटैग से मंगलवार को नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे गए. इन्हीं में से एक सवाल लालू से गठबंधन और जीत के बाद विकास के एजेंडे को लेकर था. सवाल था, 'अगर आप लालू जी के साथ जीत गए और अच्छे नंबर (सीटें) मिले, तो आप गठबंधन सरकार के साथ अच्छा विकास कैसे दे पाएंगे?'

इस पर नीतीश ने जवाब दिया, 'बिहार का विकास मेरा एकमात्र एजेंडा है.' आगे उन्होंने रहीम का यह दोहा लिखा, 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग. चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement