बिहार के 'चाणक्य' हैं नीतीश: मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के चाणक्य हैं और गंभीर नेता हैं. मांझी ने कहा कि वे नीतीश के ही मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • हाजीपुर,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के चाणक्य हैं और गंभीर नेता हैं. मांझी ने कहा कि वे नीतीश के ही मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

सारण जिले के सोनपुर में एक कॉलेज के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'मेरे और नीतीश के बीच मतभेद को लेकर लोग सवाल पूछते हैं लेकिन नीतीश गंभीर एवं सूझबूझ वाले नेता हैं और बिहार के चाणक्य हैं.'

Advertisement

मांझी ने अपने अंदाज में आगे कहा, 'जीतन मांझी फूहड़ हो सकता है परंतु नीतीश गंभीर हैं और प्रत्येक सवाल का जवाब नहीं देते.' विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके और नीतीश के बीच दरार पैदा करना चाह रहे हैं और इस मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं परंतु इसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में बिहार के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी केन्द्र सरकार से की.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement