नीतीश कटारा हत्या केस में सरकारी खजाने को लगी 5.8 करोड़ की चपत

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 12 साल पुराने नीतीश कटारा हत्या मामले में सरकारी खजाने से 5.86 करोड़ रुपये खर्च हुए जिनमें से करीब 75 लाख रुपये तीन अभियुक्तों विकास यादव, विशाल यादव और सुखदेव पहलवान की सुरक्षा और उनसे जुड़े अन्य मद में खर्च हुए.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 12 साल पुराने नीतीश कटारा हत्या मामले में सरकारी खजाने से 5.86 करोड़ रुपये खर्च हुए जिनमें से करीब 75 लाख रुपये तीन अभियुक्तों विकास यादव, विशाल यादव और सुखदेव पहलवान की सुरक्षा और उनसे जुड़े अन्य मद में खर्च हुए.

न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति जे आर मिधा की पीठ ने कहा कि इस मामले में सरकारी खजाने से कुल 5.86 करोड़ रुपये खर्च हुए. पीठ ने कहा कि जेल प्रशासन आंकड़ों के मुताबिक सुनवाई के दौरान और उसके बाद तीनों अभियुक्तों के जेल में रहने पर 35.6 लाख रुपये खर्च हुए जबकि 39.95 लाख रुपये उनके परिवहन, सुरक्षा, इलाज आदि पर खर्च किए गए.

Advertisement

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट पर भरोसा करते हुए पीठ ने कहा कि पीड़ित की मां नीलम कटारा, भाई नितिन कटारा और रिश्तेदार सहित अभियोजन पक्ष के विभिन्न गवाहों की सुरक्षा पर 3.89 करोड़ रुपये खर्च किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement