नितन गडकरी का रोड रोलर अवतार !

रास्ते की रुकावटों को रौंद डालने वाले केंद्रीय मंत्री गडकरी

Advertisement
नीतिन गडकरी नीतिन गडकरी

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपनी छवि एक ऐसे मंत्री के तौर पर बनाने में बड़ा आनंद आता है जो रास्ते में आने वाली रुकावटों को रौंद डालता है. जनवरी में उन्होंने हैरानी जताई थी कि नौसेना शहर में क्या कर रही है जब उसे पाकिस्तान की सरहद पर होना चाहिए.

वजह थी नौसेना को शहर में तैरती हुई जेटी की योजना पर ऐतराज. 24 अप्रैल को मुंबई में उन्होंने बताया कि एक ढीले-ढाले अफसर को दफ्तर से निकाल फेंकने की धमकी देकर एक परियोजना की रुकावट दूर कर दी. वे ओहदे से निकाल फेंकते या दरवाजे से? यह नहीं बताया.

Advertisement

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement