रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को सर्वोच्च खेल संस्था अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का सदस्य चुना गया है. IOC की सदस्य बनने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं. रियो में IOC के 129वें सम्मेलन के दौरान उनका नाम चुने जाने की घोषणा की गई.
IOC का सदस्य चुने जाने पर नीता अंबानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये दुनिया में भारत के बढ़ते महत्व और भारतीय महिलाओं की बढ़ती पहचान का सबूत है. नीता ने चुनाव में कुल 71 वोट हासिल किए. आपको बता दें कि सदस्य बनने के लिए न्यूनतम 39 वोटों की ही जरूरत थी. नीता के IOC सदस्य बनने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई देते हुए एक ट्वीट भी किया है.
भूमिका राय