बिहार: हथियारों सहित 9 नक्सली गिरफ्तार

बिहार में नक्सल प्रभावित रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र से पुलिस ने नौ संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. सभी नक्सली प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) से संबंधित हैं.

Advertisement
आपत्तिजनक सामान बरामद आपत्तिजनक सामान बरामद

मुकेश कुमार / IANS

  • सासाराम,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बिहार में नक्सल प्रभावित रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र से पुलिस ने नौ संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. सभी नक्सली प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) से संबंधित हैं.

रोहतास जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुहैल ने सोमवार को बताया कि यह अभियान पिछले दो दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया. इस दौरान बड्डी थाना क्षेत्र के पनारीघाट गांव के पास से टीपीसी के नौ नक्सलियों गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान विंध्याचल चौधरी, विजय मुसहर, पप्पू यादव, मनोज यादव, उरांव, धुपन सिंह, बली राम, विजय राम और शिवमूरत राम के रूप में की गई है. इन नक्सलियों के पास से तीन राइफल, दो देसी पिस्तौल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement