सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर SC 13 जनवरी से करेगा सुनवाई

सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर 13 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू होगी.

Advertisement
सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो- Aajtak) सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो- Aajtak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री पर 13 जनवरी को सुनवाई
  • मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की बेंच करेगी

सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर 13 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू होगी. मामले की सुनवाई 9 जजों की बेंच करेगी. इसके अलावा मुस्लिम और पारसी महिलाओं से कथित भेदभाव के मुद्दे पर भी सुनवाई होगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिकाओं को लंबित रखते हुए केस को 7 जजों की बड़ी बेंच के पास भेज दिया था. कोर्ट में 5 जजों की बेंच को फैसला देना था, लेकिन कोर्ट ने इसके व्यापक असर को देखते हुए 3-2 के मत से याचिकाएं बड़ी बेंच को सौंप दी थीं. हालांकि, कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 के  फैसले को कायम रखते हुए मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था.

सात जजों की बेंच करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने भी परंपरा और आस्था के बीच का रास्ता निकालते हुए मामले को सात जजों की बेंच को सौंपते हुए कहा कि इस केस का असर सिर्फ इस मंदिर पर ही नहीं, बल्कि मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश और अग्यारी में पारसी महिलाओं के प्रवेश पर भी पड़ेगा.

Advertisement

अपने फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परंपराएं धर्म के सर्वोच्च सर्वमान्य नियमों के मुताबिक होनी चाहिए. हालांकि, महिलाओं की एंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि अगले फैसले तक सबरीमाला में सभी उम्र की महिलाओं की एंट्री जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement