खेसारी का भोजपुरी गाना गाकर फिर हिट हुआ ये विदेशी, वीडियो वायरल

Nigerian Singer Samuel Singh Sing, Bhojpuri Song, Thik Hai Noon Roti Khayenge, Khesari Lal Superhit Song: भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी के गाने 'रिंकिया के पापा' को अपनी आवाज में गाकर छा जाने वाले सैमुएल सिंह का एक और नया गाना यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस बार उन्होंने एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव का एक सुपरहिट गाना 'ठीक है नून रोटी खाएंगे' को अपनी आवाज दी है. सैमुएल के गाए इस गाने का एफ्रो बिट वर्जन यू्ट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Nigerian Singer Samuel Singh Sing, Bhojpuri Song, Thik Hai Noon Roti Khayenge, Khesari Lal Superhit Song Nigerian Singer Samuel Singh Sing, Bhojpuri Song, Thik Hai Noon Roti Khayenge, Khesari Lal Superhit Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी के गाने 'रिंकिया के पापा' को अपनी आवाज में गाकर छा जाने वाले सैमुएल सिंह का एक और नया गाना यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस बार उन्होंने एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव का एक सुपरहिट गाना 'ठीक है नून रोटी खाएंगे' को अपनी आवाज दी है. सैमुएल के गाए इस गाने का एफ्रो बिट वर्जन यू्ट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

सैमुअल नाइजीरिया के मशहूर यू-ट्यूबर और सिंगर हैं. सैमुअल का असली नाम सैमुअल एडेपोजू है और वो भोजपुरी गाने को अपनी आवाज व अपने अंदाज में गाते हैं. सैमुअल द्वारा गाए भोजपुरी गाने 'ठीक है नून रोटी खाएंगे' (Thik Hai Noon Roti Khayenge) को यू-ट्यूब पर अब तक 32 लाख 96 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. बता दें कि भोजपुरी को अपने गानों से पहचान देने वाले एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव का गाया ये गाना 'ठीक है नून रोटी खाएंगे' आज भी लोगों के बीच काफी हिट है.

सैमुअल का भारतीय देसी गानों में एफ्रो टच को काफी पसंद किया जाता है. सैमुअल सिंह, कई भोजपुरी गाने गाकर धमाल मचा चुके हैं. सैमुअल का सबसे लोकप्रिय गाना 'रिकिंया के पापा' है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी के मशहूर अभिनेता व सिंगर मनोज तिवारी द्वारा गाए इस गाने को सैमुअल ने अपने अंदाज में गाकर रातों रात सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, उन्होंने कई भोजपुरी गाने भी गाए हैं, जिसमें पवन सिंह का सबसे हिट गाना 'लगावेलू तू लिपिस्टिक' और भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का 'चोलिया के हुक राजा जी' गाना भी शामिल है.

Advertisement

सैमुअल सिंह भोजपुरी के अलावा हरियाणवी, पंजाबी और दूसरी भारतीय भाषाओं के गाने गाकर भी यू-ट्यूब पर छाए रहते हैं. सैमुअल सिंह को हिंदी, पंजाबी और दूसरी भाषाओं में गाना गाते देखकर उनके फैंस की तादाद बढ़ती जा रही है.

गौरतलब है कि सैमुअल सिंह ने भारत में कैंसर की बीमारी का इलाज करवाया था. पेशे से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सैम्युअल ने इस दौरान भारतीय गाने खूब सुने और वो यहां के गानों में दिलचस्पी लेने लगे. भारत में छह महीने रहने के दौरान उन्हें भारत से काफी लगाव हो गया. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए भी भारत को ही चुना. उन्होंने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से बी.टेक किया और अपने कॉलेज के दिनों में खूब भारतीय गाने गाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement