NIA चीफ ने बर्दवान ब्लास्ट की जांच का जायजा लिया

एनआईए के निदेशक जनरल शरद कुमार ने बर्दवान विस्फोट मामले की जांच में प्रगति का जायजा लिया. कुमार शुक्रवार सुबह कोलकाता पहुंचे और फिर बर्दवान के लिए निकल गए.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • ,
  • 24 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

एनआईए के निदेशक जनरल शरद कुमार ने बर्दवान विस्फोट मामले की जांच में प्रगति का जायजा लिया. कुमार शुक्रवार सुबह कोलकाता पहुंचे और फिर बर्दवान के लिए निकल गए.

वहां उन्होंने दो अक्टूबर को बर्दवान शहर के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट की जांच में हुई प्रगति का आकलन किया. इस विस्फोट में जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गई थी. दो महिलाओं समेत कुल तीन लोगों से एनआईए द्वारा पूछताछ की गई थी. इन महिलाओं में एक महिला विस्फोट में मारे गए संदिग्ध आतंकी की पत्नी है.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर विस्फोट की जांच अपने हाथ में लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 13 अक्तूबर को हासिम मोला उर्फ बदरू अलाम मोला, रजिया बीबी और अलीमा बीबी को हिरासत में ले लिया था. विस्फोट स्थल पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय होने के आरोपों की जांच के लिए एनआईए का तीन सदस्यीय दल रविवार को विस्फोट स्थल पर भी गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement