बर्धमान विस्फोट मामले में एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले में गुरुवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पूछताछ के लिए उसे कोलकाता ले जाया गया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • बर्धमान,
  • 06 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले में गुरुवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पूछताछ के लिए उसे कोलकाता ले जाया गया है.

एनआईए के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने बर्धमान रेलवे स्टेशन के निकट से इस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि उसे पूछताछ के लिए कोलकाता ले जाया गया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

एनआईए अधिकारियों ने विस्फोट में मारे गए शकील अहमद और स्वप्न मंडल उर्फ सोवान के विसरा का नमूना एकत्र किया था. यह विस्फोट दो अक्तूबर को हुआ था. एनआईए का एक दल बुधवार को मंगलकोट थाने गया था और सूचना जुटाने के लिए थाना प्रभारी संजय कुंडू से भी बात की थी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement