पूर्व स्पैनिश फुटबॉल कैप्टन और दिग्गज गोली कैसिलास की राय

जहां पूरी दुनिया इस बहस में उलझी है कि मेसी और रोनाल्डो में बेहतर कौन है और मौजूदा फुटबॉल जगत में कौन इनके आस-पास ठहरता है. वहीं एक बड़े खिलाड़ी का ये कहना है कि बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले ब्राजीलियन फॉरवर्ड नेमार ना सिर्फ इनके जैसे हैं बल्कि इनसे बेहतर भी हैं

Advertisement
इकर कैसिलास (फाइल फोटो) इकर कैसिलास (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

जहां पूरी दुनिया इस बहस में उलझी है कि मेसी और रोनाल्डो में बेहतर कौन है, और मौजूदा फुटबॉल जगत में कौन इनके आस-पास ठहरता है. वहीं एक बड़े खिलाड़ी का ये कहना है कि बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले ब्राजीलियन फॉरवर्ड नेमार ना सिर्फ इनके जैसे हैं बल्कि इनसे बेहतर भी हैं.

मेसी और रोनाल्डो से बेहतर नेमार
दुनिया के बाकी लोगों की तरह स्पैनिश नेशनल टीम के पूर्व कप्तान और रियाल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर इकेर कैसिलास भी मौजूदा फुटबॉल जगत के दो शीर्ष खिलाड़ियों लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की काबिलियत का लोहा तो मानते हैं. लेकिन उनके हिसाब से ब्राजीलियाई स्टार नेमार मौजूदा फुटबॉल में बेस्ट हैं.

Advertisement

जल्द ही बेस्ट प्लेयर बनेगा नेमार
कैसिलास का कहना है कि मेसी और रोनाल्डो की अपनी-अपनी खासियत है, लेकिन नेमार भविष्य में दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे. कैसिलास का कहना है कि मेसी और रोनाल्डो दोनों ही महान खिलाड़ी हैं. लेकिन मेरे लिए नेमार बेस्ट है. मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जाएंगे. वह बेहद प्रतिभावान हैं और उनका भविष्य बेहद उज्‍जवल है. आपको बता दें कि पिछले 25 साल से रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले कैसिलास ने हाल ही में रोनाल्डो के देश पुर्तगाल के शीर्ष क्लब एफसी पोर्टो के साथ करार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement