नेमार ने दागा 55वां गोल, अब रोनाल्डो और महान पेले ही उनसे आगे

नेमार ने इसके साथ ही तीन महीने पहले हुए पैर के ऑपरेशन के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल करने की पुष्टि भी कर दी.

Advertisement
नेमार नेमार

विश्व मोहन मिश्र

  • विएना,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

नेमार ने शुरुआती एकादश में वापसी करते हुए शानदार गोल दागा, जिससे ब्राजील ने विश्व कप से पूर्व अपने अंतिम मैत्री मैच में ऑस्ट्रिया को 3-0 से शिकस्त दी. नेमार ने इसके साथ ही तीन महीने पहले हुए पैर के ऑपरेशन के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल करने की पुष्टि भी कर दी.

स्टार नेमार ने मैच के 63वें मिनट में गोल दागा. यह ब्राजील की ओर से यह उनका 55वां गोल है. इसके साथ ही उन्होंने देश की ओर से सर्वााधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोमारियो की बराबरी की. ब्राजील की तरफ से उनसे अधिक गोल अब सिर्फ महान पेले (77) और रोनाल्डो (62) ने दागे हैं.

Advertisement

ब्राजील की ओर से दो अन्य गोल गैब्रिएल जीजस (36 वें मिनट) और फिलिप कोटिन्हो (69 वें मिनट) ने दागे. टिटे की टीम की विश्व कप पूर्व तैयारी काफी अच्छी रही है और अब टीम रूस के सोच्ची शहर में अपने बेस के लिए रवाना होगी.

ब्राजील की टीम के आज रूस पहुंचने का कार्यक्रम है, जिसके बाद टीम अगले रविवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement