NewsWrap- राहुल गांधी बने विपक्ष के सबसे बड़े नेता, पढ़ें-सुबह की 5 बड़ी खबरें

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. कांग्रेस ने बुधवार शाम 4 बजे बैठक बुलाई है.

Advertisement
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन (फोटो-PTI) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे उसकी स्थिति अगले चुनाव के लिए मजबूत हो गई है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. BJP को 3 राज्यों से OUT कर राहुल बन गए विपक्ष के नेता नंबर-1

Advertisement

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह माने जा रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता हाथ से फिसल गई है और कांग्रेस ने एक बार फिर दम दिखाया है. एक तरफ बीजेपी में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे स्टार प्रचारकों की फौज थी तो वहीं कांग्रेस की ओर से अकेले अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला.

2. MP: बहुमत से दो कदम पहले ही ठिठक गई कांग्रेस, कैसे जुटाएगी जादुई आंकड़ा?

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए सत्ता के दरवाजे खुल चुके हैं और यहां घोषित फाइनल नतीजों के मुताबिक 230 सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 2 सीट दूर है जिसे जुटाना उसके लिए मुश्किल नजर नहीं आ रहा.

Advertisement

3. MP में कांग्रेस विधायकों की बैठक आज, कमलनाथ या सिंधिया किसे चुनेंगे अपना नेता?

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. चुनावी नतीजों से गद्गद कमलनाथ ने बुधवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में बुधवार शाम 4 बजे होगी.

4. Rajasthan Vidhansabha Election Results: देखें 199 सीटों के रिजल्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. इसमें कांग्रेस ने बीजेपी को करारी मात दी है. 199 सीटों में से कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी को 73 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.

5. Chhatisgarh Assembly Election Result 2018: सभी 90 सीटों का रिजल्ट, कहां-कौन जीता?

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election Result ) विधानसभा के लिए मतगणना जारी है. यहां 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों पर 76.3 फीसदी मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement