Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Redmi 5 के 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स की होगी बिक्री, कल है सेल

कल यानी 20 मार्च मंगलवार को Xiaomi के काफी सारे प्रोडक्ट्स फ्लैश सेल में उपलब्ध रहेंगे. कल कंपनी का लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5 भी सेल में उपलब्ध रहेगा. ग्राहक इसे अमेजन और Mi.com से 12PM से खरीद पाएंगे. शाओमी ने पिछले हफ्ते इस स्मार्टफोन को तीन वेरिेएंट- 2GB/ 3GB/ 4GB रैम में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 है. इस दौरान कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Redmi 5 के 4 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स सेल में उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

WhatsApp से भारतीय सैनिकों को टारगेट कर रहे हैं चीनी हैकर्स, अलर्ट जारी

भारत सहित पूरी दुनिया में व्हाट्सऐप काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. 1 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. भारतीय सेना ने इसे लेकर एक वॉर्निंग जारी की है. इसमे व्हाट्सऐप यूजर्स से कहा गया है कि वो सोशल मीडिया पर अलर्ट रहें, क्योंकि चीनी हैकर्स भारतीय यूजर्स को टारगेट करके पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं.

Oppo ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें इनमें क्या है खास

Oppo R15 और Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन को चीन में पेश किया गया है. Oppo R15 स्नो व्हाइट, हॉट रेड और स्टार पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. वहीं Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन, ड्रीम मिरर रेड वर्जन और सिरेमिक एडिशन में उपलब्ध होगा. इनकी कीमत क्रमश: CNY 2,999 (लगभग 30,800 रुपये), CNY 3,299 (लगभग 33,900 रुपये) और CNY 3,499 (लगभग 35,900 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

क्या सिक्योर नहीं है iPhone? इस डिवाइस से किया जा सकता है हैक

अमेरिका के सैन बर्नाडिनो शूटिंग के बाद अमेरिकी एजेंसी एफबीआई और ऐपल में एक तरह का विवाद शुरू हो गया है. एफबीआई ऐपल से शूटर के iPhone को अनलॉक करने को कहती रही, लेकिन ऐपल ने अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए iPhone में बैकडोर एंट्री (अनलॉक) करने से मना कर दिया.

नई होंडा CBR250R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

2018 Honda CBR250R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.63 लाख रुपये रखी गई है वहीं 2018 Honda CBR250R ABS वेरिएंट की कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई बाइक में कुछ नए अपडेट देखने को मिलेंगे. इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement