News@10AM: अब तक की बड़ी खबरें

मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

Advertisement
प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

1. टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी का राज गहराया, नहीं मिला सुसाइड नोट
मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. प्रत्यूषा को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि‍त कर दिया. पुलिस राहुल, प्रत्यूषा के कुक और उनके कुछ दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

2. बराक ओबामा ने चेताया- ‘मूर्ख’ ISIS चला सकता है परमाणु हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वैश्विक परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में कहा कि इस्लामिक स्टेट के ‘मूर्ख लोग’ और अन्य अतिवादियों को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए और मदद की जरूरत है. आतंकवादियों द्वारा परमाणु सामग्री का इस्तेमाल एक ‘डर्टी बम’ में करने या एक परमाणु हथियार प्राप्त करने का खतरा सम्मेलन में छाया रहा.

3.शनि शिंगणापुरः चबूतरे पर जाने से पुरुषों को भी रोका, पूजा के लिए निकली भूमाता ब्रिगेड
हाई कोर्ट के आदेश के बाद शनि शिंगणापुर मंदिर में एक बार फिर संघर्ष के हालात बनते दिख रहे हैं. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी नहीं होने, लेकिन चबूतरे पर उनके जाने की मनाही की बात कोर्ट के आदेश के बावजूद कायम है. मंदिर प्रबंधन ने चबूतरे पर जाने से फिलहाल पुरुषों को भी रोक दिया है.

Advertisement

4. दिल्लीः कनॉट प्लेस में महिला कारोबारी से रेप, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस में एक महिला कारोबारी के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

5. 2024 में दिल्ली से अमृतसर को जाएगी बुलेट ट्रेन, शताब्दी के बराबर होगा किराया
मुंबई-अहमदाबाद के बाद देश में दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच दौड़ेगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए न सिर्फ तैयारी शुरू कर दी है, बल्कि इसे आठ वर्षों में यानी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य भी तय कर लिया है. इस परियोजना में एक लाख करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement