ये है पैसे कमाने का बिल्कुल नया तरीका

अक्सर शादियों में कुछ ऐसे उपहार मिल जाते हैं जिनका बाद में कोई उपयोग नहीं होता है. पर ब्रिटेन के लोगों ने न उपहारों से पैसा कमाने का एक नया तरीका खोज निकाला है. जिससे कमाई होने के साथ ही घर भी थोड़ा खाली बना रहता है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

अक्सर शादियों में कुछ ऐसे उपहार मिल जाते हैं जिनका बाद में कोई उपयोग नहीं होता है. साथ ही कई बार एक ही जैसे गिफ्ट दो-तीन लोगों से मिल जाते हैं. मसलन, शादी में सबसे अधिक डिनर सेट मिलते हैं. अब आदमी एक से ज्यादा डिनर सेट का क्या करेगा?

घर में एक डिनर सेट तो इस्तेमाल होता है लेकिन बाकी सभी सेट यूं ही रख दिए जाते हैं. पर ब्रिटेन के लोगों ने न उपहारों से पैसा कमाने का एक नया तरीका खोज निकाला है. जिससे कमाई होने के साथ ही घर भी थोड़ा खाली बना रहता है.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के नए जोड़े शादी में मिलने वाली दो-तिहाई सामानों को ऑनलाइन बेच देते हैं. घर में रखकर उन पर धूल जमाने से तो बेहतर यही होता है कि उन्हें ऑनलाइन बेच दिया जाए.

डेबेनहेम्स वेडिंग सर्विस द्वारा कराए एक रिसर्च में पाया गया कि प्रतिवर्ष शादियों में 25.4 मिलियन पाउंड की रकम वेडिंग प्रेजेंट देने में नुकसान कर दी जाती है. इस सामानों में सबसे अधिक आर्टवर्क, किचन के सामान, एक्सरसाइज इक्व‍िपमेंट शामिल होते हैं.

शादी में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सामानों में गिफ्ट वाउचर, पैसा और पर्सनल वाउचर होते हैं. रिसर्च में कहा गया है कि आज कल के जोड़े उपहार में हनीमून फंड या फिर पैसे की ही मांग करते हैं.

रिसर्च में कहा गया है कि इस तरह के सामान को बेचने के लिए 62 प्रतिशत जोड़े रीसेल वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, 15 प्रतिशत उन्हीं उपहारों को दूसरों को उपहारस्वरूप देने का काम करते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जिनका ये कहना है कि पांच साल पहले शादी में मिला उनका तोहफा अब भी उनके घर में पैक रखा है.

Advertisement

ये है मोस्ट अनवॉन्टेड प्रेजेंन्ट्स की लिस्ट:

1. आर्ट वर्क
2. कैंडल‍-स्टिक
3. अनवॉन्टेड किचन गैजेट्स
4. एक्सरसाइज के उपकरण
5. एडवाइस बुक
6. क्रिस्टल
7. बेबी वियर
8. पसंदीदा गानों का एक कैसेट
9. घड़ी
10. कार्ड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement