बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का दौर चल रहा है और इस टाइम जो फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है वो वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'जुड़वा 2'. सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक इस फिल्म के गाने आ रहे हैं जो पुरानी फिल्म से ही लिए गए हैं. इस फिल्म का नया गाना 'ऊंची है बिल्डिंग' भी रिलीज हो गया है.
गाने को जैकलीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिज की केमिस्ट्री देखकर आपको सलमान और करिश्मा का चुलबुलापन जरूर याद आएगा. गाने में डांस के मूव्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देते हैं.
'जुड़वां-2' में सलमान की जगह होंगे वरुण धवन
फिल्म की कहानी है दो जुड़वा भाइयों की है जो बचपन में बिछड़ गए थे. बाद में जब ये बड़े होते हैं और फिर एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं तो क्या होता है फिल्म का ताना बाना इसी पर बुना गया है.
वरुण धवन की जुड़वा 2 में इस रोल से DOUBLE धमाल मचाएंगे सलमान
सलमान और वरुण की जोड़ी है लाजवाबपिछले दिनों खबरें आई थीं कि सलमान सिर्फ 'जुड़वा 2' के गानों जैसे 'ऊंची है बिल्डिंग या टन टना टन' में ही नजर आएंगे लेकिन उसके बाद आई खबरों में कंफर्म हुआ कि सलमान गानों में नहीं फिल्म में कैमियो करेंगे. बॅालीवुड इंडस्ट्री में ये दोनों ही स्टार्स अपने कॉमेडी टाइमिंग के लिए काफी मशहूर हैं. अब एक ही फिल्म में इन दोनों का डबल धमाल क्या रंग लाएगा ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
सलमान खान के 'शेरों' के साथ कटरीना ने शेयर की तस्वीर
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और एक्ट्रेस रंभा नजर आईं थीं. ये फिल्म तेलुगू फिल्म हैलो ब्रदर का हिन्दी रिमेक थी. जुड़वा 2 दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
वन्दना यादव