अगर आप Gmail यूज करते हैं तो आपको एक नए Phising Scam के बारे में पता होना चाहिए. जिसमें अच्छे-अच्छे टेक यूजर्स भी धोखा खा जाते हैं.
सिक्युरिटी एक्सपर्ट्स ने बताया कि हैकर पहले आपको एक ई-मेल भेजते हैं जिसमें एक अटैचमेंट होता है. जैसे ही आप उसे क्लिक करते हैं, आप एक फेक लॉगिन पेज पर पहुंच जाते हैं जो Gmail की तरह दिखता है.
गूगल लेकर आया नया 'ऑफलाइन सर्च' फीचर
जैसे ही आप अपनी डिटेल डालेंगे, आपकी सारी डिटेल सीधे हैकर्स के पास पहुंच जाएगी. फिर आपके Gmail अकाउंट का सारा कंट्रोल हैकर के हाथ में आ जाएगा. इसे पहचानना इसलिए मुश्किल है क्योंकि ये आपके ही किसी जान-पहचान वाले के नाम के साथ आप तक पहुंचती है. जिसमें ऑथेंटिक सब्जेक्ट डिटेल भी होता है. फिर वो आपके अकाउंट को हैक कर आपके कॉन्टैक्ट्स को आपके नाम से मेल भेजते हैं. संभव है कि आपकी तरह वो भी धोखा खा सकते हैं.
Paytm के CEO ने कहा- साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे
इससे बचने के लिए आपको लॉगिन डिटेल डालने से पहले URL को गौर से पढ़ना होगा. क्योंकि वो भी आपको गूगल के ऑफिशियल URL के तरह ही नजर आएगा. ऐसे करें पहचान
नकली URL: data:text /https://accounts.google.com/ServiceLogin?
असली URL: https://accounts.google.com/ServiceLogin?
ध्यान रहे नकली URL में शुरुआत में data:text जोड़ा गया है .
इसके अलावा इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक्टीवेट करके रखना चाहिए. इसमें आपके लॉग-इन डिटेल डालने के बाद एक (OTP) आपके फोन पर आएगा. जिसे डालने के बाद ही आपका अकाउंट लॉगइन हो पाएगा . इस तरीके से आप अपना अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं.
साकेत सिंह बघेल