किम कार्दाशियां ने मैगजीन के लिए करवाया अनोखा न्‍यूड फोटोशूट

अपने न्‍यूड फोटोशूट्स के लिए अकसर सुर्खियों में बने रहना किम कार्दाशियां की फितरत है. किम आए दिन अपने फैन्‍स के लिए कुछ ना कुछ दिलचस्‍प करती ही रहती हैं. हाल ही में न्‍यूडफोटोशूट क्‍वीन किम ने एक मैगजीन के लिए न्‍यूड फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
Kim Kardashian Kim Kardashian

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

अपने न्‍यूड फोटोशूट्स के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहना किम कार्दाशियां की फितरत है. किम आए दिन अपने फैन्‍स के लिए कुछ ना कुछ दिलचस्‍प करती ही रहती हैं. हाल ही में किम ने एक मैगजीन के लिए न्‍यूड फोटोशूट करवाया है. किम कार्दाशियां की अनदेखी तस्‍वीरें...

किम ने यह शूट न्‍यूयॉर्क के 'पेपर' नाम की मैगजीन के लिए करवाया है. इस मैगजीन में किम की दो तस्‍वीरें शामिल हैं. ए‍क तस्‍वीर में किम ने ब्‍लैक गाउन पहन रखा है. इस तस्‍वीर में फोटोशॉप की सहायता से किम के हाथ में पकड़ी हुई शैंपेन की बोतल से शैंपेन को किम के निचले हिस्‍से पर रखे वाइन गिलास में गिरते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

इस फोटोशूट की दूसरी तस्‍वीर में किम ने न्‍यूड पोज दिया है. इसमें किम अपना गाउन उतारते हुए अपनी बॉडी के निचले हिस्‍से को दिखाती नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट को जीन पॉल गोयूड ने अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement