उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आज़म खान की भैस चोरी का मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि अलीगढ में कांग्रेस नेता का बकरा चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बकरे की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने कुछ दिन पहले ही अच्छी नसल का बकरा बाहर से मंगाया था. इसकी देखभाल में एक नौकर भी लगा रखा था. लेकिन बुधवार सुबह 3 बजे चोरों ने बकरे पर हाथ साफ कर दिए. सुबह उठकर देखा तो नेता जी का बकरा गायब था.
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना 100 नंबर पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरे की कई तस्वीरें मांगी और आस-पास जांच की. पुलिस ने मेडिकल रोड दोधपुर में बकरे की मीट की दुकानों पर जाकर कांग्रेस नेता के बकरे के बारे में जानकारी ली लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस अब जांच की बात कह कर आगे की करवाई के लिए कह रही है. कांग्रेस नेता ने सिविल लाइन थाने में बकरा चोरी रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है.
थाना सिविल लाइन के दोधपुर स्थित नामी मंज़िल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महानगर अद्यक्ष नफीस शाहीन रहती है. नफीस शाहीन ने कुछ दिन पहले ही बाहर से बकरा मंगाया था. ये बकरा आने वाली बकरीद के लिए था. लेकिन रात के 3 बजे चोरों ने बकरे को ही निशाना बना लिया. सुबह इसकी खबर जब शाहीन को लगी तो उन्होंने पुलिस को सुचना दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आनन-फानन में चोरी का मुकदमा दर्ज कर बकरे को खोजने के लिए टीम बना दी है.
aajtak.in