नर्सरी दाखिले में इंटरव्यू लेने पर हो सकती है 10 साल की सजा

नर्सरी कक्षाओं में दाखिले के लिए किसी बच्चे या उसके माता पिता के इंटरव्यू लेने पर स्कूल अधिकारियों को 10 साल तक की कैद की सजा का सामना करना होगा, बशर्ते कि दिल्ली सरकार इस पर कदम आगे बढ़ाती है.

Advertisement
school children school children

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

नर्सरी में एडमिशन के लिए किसी बच्चे या उसके माता पिता के इंटरव्यू लेने पर स्कूल अधिकारियों को  10 साल तक की कैद की सजा का सामना करना होगा, बशर्ते कि दिल्ली सरकार इस पर कदम आगे बढ़ाती है.

नर्सरी एडमिशन में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए मौजूदा नियमों को सख्त करने के लक्ष्य से 'आप' सरकार दिल्ली स्कूल शिक्षा संसोधन विधेयक 2015 पेश करने की योजना बना रही है.

Advertisement

प्रस्तावित विधेयक का मसौदा बताता है कि प्री प्राइमरी और प्री स्कूल में प्रवेश स्तर पर जहां बच्चे छह साल से कम उम्र के हों तो बच्चे या उसके माता पिता का इंटरव्यू नहीं होना चाहिए.

इसने कहा है कि एडमिशन के नियम का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति या स्कूल को पांच साल से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए और यह 10 साल तक बढ़ाई जा सकती है. दिल्ली में कुल 1,100 सरकारी और 1,500 निजी स्कूल हैं. एक और मसौदा विधेयक में राष्ट्रीय राजधानी में गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की फीस के संग्रह के नियमन के बारे में चर्चा हो रही है.

प्रस्तावित मसौदा में कहा गया है कि गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में किसी भी कक्षा या किसी भी कोर्स के अध्ययन के लिए फीस को निर्धारित करने के लिए सरकार एक समिति गठित करेगी

Advertisement

यह प्रस्ताव किया गया है कि समिति में उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश इसके अध्यक्ष के तौर पर होंगे. वहीं शिक्षा निदेशक और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट इसके सदस्य होंगे.

मसौदा के नियम का उल्लंघन करने वाले स्कूल को अधिक ली गई राशि को नौ फीसदी ब्याज के साथ एक महीने के अंदर लौटाने का निर्देश दिया जाएगा.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement