ISIS ने दी व्हाइट हाउस पर हमले की धमकी, जारी किया नया वीडियो

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस पर हमले की धमकी दी है. साथ ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में और हमले करने की धमकी भी दी है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

विकास वशिष्ठ

  • वाशिंगटन,
  • 20 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस पर हमले की धमकी दी है. साथ ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में और हमले करने की धमकी भी दी है. आईएस ने दोबारा एक वीडिया जारी कर यह धमकी दी है. यह वीडियो छह मिनट का है.

कहां शूट हुआ है वीडियो
वाशिंगटन स्थित मध्य पूर्व मीडिया शोध संस्थान के मुताबिक, आईएस के 'पेरिस बिफॉर रोम' नाम के इस वीडियो को इराक के दिजलाह प्रांत में रिकॉर्ड किया गया है. इसमें एक आतंकवादी को फ्रांस के स्मारकों और व्हाइट हाउस पर हमले करने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. इन आतंकियों ने पहले भी ब्रिटेन और अमेरिका में हमले की धमकी दी थी.

Advertisement

वीडियो में क्या
वीडियो में आईएस आतंकवादी कहता है, 'हमने तुमसे शुरुआत की और हम व्हाइट हाउस पर हमले के साथ इसका अंत करेंगे. हम व्हाइट हाउस को उड़ा देंगे, जिस तरह से हमने यहां की प्रतिमाओं को उड़ा दिया है.' वीडियो में दिखाई देने वाले दूसरे आतंकवादी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को धमकी देते हुए कहा, 'हम अपनी आत्मघाती पेटियों और कार बम से तुम्हें उड़ा देंगे. तुम जहां भी जाओगे, हम तुम्हारा पीछा करेंगे.'

पहले दी थी यह धमकी
आईएस ने इससे पहले एक और वीडियो जारी कर न्यूयॉर्क सिटी पर भी हमले की धमकी दी थी. उसका वीडियो जारी होने के एक दिन बाद ही व्हाइट हाउस पर धमकी का यह नया वीडियो सामने आया है. एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमे ने कहा कि वह अमेरिका में पेरिस की तरह के हमले की धमकी के बारे में नहीं जानते और पेरिस हमलावरों व अमेरिका के बीच किसी तरह के संबंध भी नहीं देखते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement