गूगल ने श्रमिक दिवस पर बनाया खास डूडल

गूगल हर खास मौके पर एक से बढ़कर एक डूडल पेश करता आया है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी गूगल ने अपना डूडल इसे ही समर्पित किया है.

Advertisement
गूगल का अनोखा डूडल गूगल का अनोखा डूडल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

गूगल हर खास मौके पर एक से बढ़कर एक डूडल पेश करता आया है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी गूगल ने अपना डूडल इसे ही समर्पित किया है.

श्रम की अहमियत को दुनिया के सामने रखते हुए गूगल ने इसे बेहद खास तरीके से डिजाइन किया है. डूडल में स्क्रू ड्राइवर, पिलास, खास तरीके के दस्ताने, नट-बोल्ट आदि सुंदर ढंग से दिखाए गए हैं.

Advertisement

श्रम और श्रमिकों के प्रति सम्मान दिखाने की गूगल की यह अदा सराहनीय समझी जा सकती है. गौरतलब है कि एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement