बच्चे ऑटोग्राफ की बजाय मांगते हैं सेल्फी : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बच्चे अब हाईटेक हो गए हैं, वे ऑटोग्राफ की बजाय सेल्फी मांगते हैं. प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बच्चे अब हाईटेक हो गए हैं, वे ऑटोग्राफ की बजाय सेल्फी मांगते हैं. प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.

मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हर जनपद से पहला स्थान हासिल करने वाले और प्रदेश भर के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बच्चे नेता, अभिनेता और क्रिकेटर से ऑटोग्राफ मांगते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया है. बच्चे एडवांस और हाईटेक हो गए हैं. वे अब ऑटोग्राफ की बजाय सेल्फी मांगते हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने सबसे पहले जिन टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया, उनके नाम हैं- ज्योति राठौर, मानसी जायसवाल, कासिफ अंसारी, दिव्यांशी तिवारी, अंजलि तिवारी, एश्वर्या दत्त, तृप्ति गुप्ता, सचिन शुक्ला, कल्पना वर्मा व इकरा अंजुम.

एक हिंदी अखबार द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान-2015 में प्रदेश भर के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को एक-एक साइकिल प्रदान की और प्रशस्तिपत्र भी दिया.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement