बॉलीवुड के नए चेहरे, कुछ दमदार तो कुछ...

हर साल की तरह 2016 में भी कई नए चेहरों की इंडस्ट्री में एंट्री हुई. इनमें अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर, आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्त‍ि खुराना के अलावा और भी नाम शामिल हैं...

Advertisement
हर्षवर्धन कपूर हर्षवर्धन कपूर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बॉलीवुड में हर साल न जाने कितने ही लोग आते हैं. ऐसे ही कुछ नए चेहरे हर साल अपना जादू छोड़ने में कामयाब रहते हैं. इस साल भी ऐसे ही कुछ न्यूकमर्स ने की फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत.

आइए जानें, 2016 के 10 ऐसे हर नए चेहरों के बारे में...

1. हर्षवर्धन कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है हर्षवर्धन कपूर जो बॉलीवुड के सटार अनिल कपूर के बेटे हैं. राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से 25 साल के हर्षवर्धन ने डेब्यू किया है.

Advertisement

प्यार का जादू नहीं चला पाई 'मिर्जिया'

2. सैयामी खेर
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सैयामी खेर शबाना आजमी और तन्वी आजमी की भतीजी हैं. सैयामी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और वो किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं.

3. श्रेया पीलगोंकर
शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रेया पीलगोंकर बॉलीवुड के एक्टर सचिन पीलगोंकर और सुप्रिया पीलगोंकर की बेटी हैं.

4. रितिका सिंह
आर माधवन की फिल्म 'साला खडूस' में उनके अपोजिट रोल में आई रितिका सिंह को उनके रोल के लिए काफी सरहाना मिली. रितिका ने फिल्म 'साला खडूस' से बॉलीवुड में एंट्री की है.

अवॉर्ड्स से कोई फायदा नहीं मिलता: आर माधवन

5. सायेशा सहगल
सायेशा सहगल ने अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म 'शिवाय' से बॉलीवुड में कदम रखा है. सायेशा 80 के दशक के अभिनेता सुमित सहगल और उनकी पहली वाइफ शाहीन बानो की बेटी हैं और वेटरेन एक्ट्रेस सायरा बानों की भतीजी हैं. सबसे खास बात ये है कि सायेशा की मां शाहीन बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड थीं.

Advertisement


6. गौतम गुलाटी
बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने फिल्म अजहर से बॉलीवुड में दस्तक दे दी है.

बिग बॉस-8 विनर गौतम गुलाटी की पहली फिल्म 'उड़न छू'

7. वलूशा डि‍सूजा
शाहरुख खान की फिल्म फैन से एक और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री की है और उनका नाम वलूशा डि‍सूजा है. इस फिल्म में उन्होंने  शाहरुख की वाइफ का रोल प्ले किया था.

शाहरुख की फिल्म 'फैन' ने की बेहतरीन कमाई, दो दिन में कमाए 34.60 करोड़ रुपये

8. अपारशक्त‍ि खुराना
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्त‍ि खुराना ने भी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में एंट्री मारी है. अपारशक्त‍ि खुराना दिल्ली के फेमस एफएम रेडियो में रेडियो जॉकी हैं.

रितिक रोशन स्टारर 'मोहनजोदड़ो' में पूजा हेगड़े का लुक आया सामने

9. पूजा हेगड़े
पीरियड ड्रामा फिल्म 'मोहनजोड़ो' में रितिक रोशन के अपोजिट लीड रोल से पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में कदम रख है. दिलचस्प बात ये है कि पूजा तमिल और तेलगु फिल्मों की फेमस अदाकारा हैं.

'दंगल' की 'गीता फोगाट' बोलीं, हर सुबह रोया करते थे मैं और सान्या!

10. सान्या मल्होत्रा
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में उनकी बेटी के किरदार में सान्या मल्होत्रा दिखेंगी.

शाहरुख खान ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की मां को रुलाया

Advertisement

11. माहिरा खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से एंट्री करने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement