...तो 1 घंटे की फ्लाइट के लिए देने होंगे सिर्फ 2500 रुपये

केंद्र सरकार के पास शुक्रवार को एक ऐसा प्रस्ताव आएगा जिसके तहत एक घंटे की फ्लाइट के टिकट के लिए यात्रियों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा. रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा ये प्रयास भारत में हवाई सफर की दशा और दिशा बदल कर रख देगा.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

केंद्र सरकार के पास शुक्रवार को एक ऐसा प्रस्ताव आएगा जिसके तहत एक घंटे की फ्लाइट के टिकट के लिए यात्रियों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा. रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा ये प्रयास भारत में हवाई सफर की दशा और दिशा बदल कर रख देगा.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने बताया कि ये योजना दो हफ्तों में लागू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से प्रस्ताव तैयार है जिसे केंद्र को भेज दिया जाएगा. इस योजना में कुल 22 चीजों का जिक्र है. इन सभी मुद्दों पर हमने आम सहमति विकसित की है.

Advertisement

अगर कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो इससे टाटा ग्रुप द्वारा चलाई जा रही एयर एशिया इंडिया और विस्तारा जैसी एयर कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उडानों की अनुमति मिल जाएगी. इससे पहले सदन के कई सदस्यों ने आसमान छूते हवाई किरायों पर फिक्र जताई थी. सरकार ने कहा कि वो इस मुद्दे पर एयरलाइंस के साथ बातचीत करेगी. जिससे कि आपातकालीन स्थितियों में एयरलाइंस की ओर से मोटा किराया वसूले जाने पर रोक लगाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement