भारत, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल ने सोमवार को यहां एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत चारों देशों के बीच नागरिकों, माल और वाहनों के निर्बाध आवागमन की सुविधा से क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस समझौते का पहला चरण अक्टूबर में शुरू होगा. चार देशों के परिवहन मंत्रियों ने बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (BBIN) के बीच यात्रियों, कर्मियों और माल वाहनों के आवागमन के लिए मोटर वाहन समझौता किया है.
इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया.
मंत्रियों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक, 'बीबीआईएन एमवीए वाहनों के आवागमन को सुगम बनाएगा और माल, वाहनों और लोगों के सीमा पार आवागमन में सुगमता आएगी'.
बयान के मुताबिक, सभी चारों देश बीबीआईएन एमवीए के क्रियान्वयन के लिए जुलाई से दिसंबर 2015 तक छह महीने की कार्ययोजना को लागू करने का प्रयास करेंगे. इस योजना का क्रियान्वन अक्टूबर से शुरू हो जानें के आसार हैं.
बैठक के दौरान, गडकरी ने कहा, 'हम सभी पड़ोसियों के साथ जुड़ने के अपने लाभ को भलीभांति समझते है. हमने अपने पड़ोसियों की सहायता के लिए अपनी अतिरिक्त जिम्मेदारी को पहचाना है.'
इस समझौते से दक्षिण पूर्व एशिया में भारत के प्रधनित्व को एक नयी पहचान के साथ ही साथ पूर्वोत्तर-भारत के विकास में भी मदद मिलेगी.
aajtak.in