बड़ा फैसला: नेस्ले इंडिया ने बाजार से Maggi को वापस लिया, जल्द लौटने का वादा

देश भर में टू मिनट नूडल्स 'मैगी' पर मुसीबतों की मार के बीच इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने अपने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. गुरुवार देर रात कंपनी ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा कि हालांकि 'मैगी' पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

टू मिनट नूडल्स 'मैगी' का देश से करीब 30 साल पुराना रिश्ता आखि‍रकार टूट गया है. बैन और मुसीबतों की मार के बीच इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. गुरुवार देर रात कंपनी ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा, 'हालांकि 'मैगी' पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है.'

Advertisement

नेस्ले इंडिया की वेसाइट पर जारी प्रेस रिलीज में कंपनी ने नेस्ले हाउस गुड़गांव के हवाले से लिखा है, 'मैगी नूडल्स पूरी तरह सुरक्षि‍त हैं. भारत में 30 वर्षों से इस पर लोगों ने भरोसा किया है. दुर्भाग्य से ताजा घटनाक्रम और निराधार चिंताओं के बीच हमारे ग्राहकों में भ्रम की स्थि‍ति बनी है. ऐसे में कंपनी ने इसे भारतीय बाजार से तत्काल वापस लेने का निर्णय किया है.'

जल्द लौटेगी 'मैगी'
कंपनी ने अपने बयान में 'मैगी ' की वापसी को लेकर कोई तारीख तो जारी नहीं की है, लेकिन लिखा है कि इसे जल्द फिर से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. कंपनी ने लिखा है, 'हम वादा करते हैं कि मौजूदा स्थि‍ति के स्पष्ट होने के बाद विश्वसनीय मैगी नूडल्स जल्द ही बाजार में वापसी करेगा' नेस्ले ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि तमाम आरोप और भ्रम की स्थिति के बीच मैगी पूरी तरह सुरक्ष‍ित है.

Advertisement

गौरतलब है‍ कि 'मैगी' टेस्टमेकर में सेहत के दुश्मन रसायनों की खबर ने बीते कुछ दिनों से बाजार में खलबली मचा दी है. लगातार आ रही जांच रिपोर्ट के बीच दिल्ली के बाद गुजरात, जम्मू कश्नमीर, उत्तराखंड और तमिलनाडु सरकार ने भी 'मैगी' की बिक्री पर रोक लगा दी, वहीं सेना और नेवी ने भी 'मैगी' की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. जबकि केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी मामले में गुरुवार को अधि‍कारियों के साथ बैठक की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement