वादे पूरे ना करपाने पर नेपाल के पीएम ने ठहराया भारत को जिम्मेदार

नेपाल-भारत सीमा पर विरोध प्रदर्शनों के कारण सीमा के भारतीय हिस्से में नेपाल को जरूरी समानों की आपूर्ति देने वाले हजारों मालवाहक ट्रक अटके पड़े हैं, जिसके कारण नेपाल में दवाओं, ईंधन, खाद्यान्न और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत हो गई है.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • काठमांडू,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:11 AM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली ने रविवार को कहा कि नेपाल को एक खुशहाल हिमालयी राष्ट्र बनाने के उनके सपने को भारत की नाकेबंदी ने तबाह कर दिया है. ओली ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने देश से कई वादे किए थे, जिनमें बिजली संकट दूर करने, काठमांडू में बिजली के वाहन चलाने और एक आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के निर्माण के वादे शामिल थे.

Advertisement

ओली ने स्वीकार किया कि नेपाल के दक्षिणी मैदान में पिछले चार महीनों से फैली अशांति के कारण वह अपने वादे पूरे नहीं कर पाए हैं.

नेपाल-भारत सीमा पर विरोध प्रदर्शनों के कारण सीमा के भारतीय हिस्से में नेपाल को जरूरी समानों की आपूर्ति देने वाले हजारों मालवाहक ट्रक अटके पड़े हैं, जिसके कारण नेपाल में दवाओं, ईंधन, खाद्यान्न और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत हो गई है.

अधिकारियों का कहना है कि अगर नाकेबंदी जारी रहती है तो जल्द ही नेपाल में मानवीय संकट पैदा हो जाएगा.

नेपाल इसे भारत द्वारा लगाई नाकेबंदी बता रहा है, जबकि भारत के मुताबिक देश के नए संविधान के खिलाफ चार महीनों से मधेसियों के विरोध प्रदर्शन के कारण जरूरी सामान सीमा पार नहीं जा पा रहे हैं.

नेपाल के शिक्षाविदों ने रविवार को ओली को एक ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि नेपाल को एक विकसित राष्ट्र बनाने की उनकी योजना खटाई में पड़ गई है.

Advertisement

ओली ने कहा, 'प्रधानमंत्री बनने से जुड़े मेरे कई सपने थे.'

नेपाल को नाकेबंदी के साथ ही 25 अप्रैल को आए भारी भूकंप की त्रासदी भी झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद नेपाल की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आई थी.

ओली ने कहा, 'देश को भूकंप और नाकेबंदी के कारण झटके पर झटके झेलने पड़े हैं.'

ओली ने कहा, 'मैं काफी कठिन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री बना हूं. हम भूकंप की तकलीफ सहने की कोशिश कर ही रहे थे कि सीमा पर नाकेबंदी के रूप में एक और गंभीर झटका आ गया.'

ओली ने कहा, 'मैं इस तकलीफ को झेलने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं.'

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement