नए संविधान पर नेपाली संसद में बवाल, सांसदों ने फेंकी कुर्सियां

नया संविधान बना रही नेपाल की संसद सोमवार आधी रात को अखाड़े में तब्दील हो गई. विपक्षी सांसदों ने सदन में न सिर्फ हाथापाई और तोड़फोड़ की, बल्कि कुर्सी-मेज भी उछाले. इसके बाद विपक्ष ने मंगलवार को नेपाल बंद बुलाया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

नया संविधान बना रही नेपाल की संसद सोमवार आधी रात को अखाड़े में तब्दील हो गई. विपक्षी सांसदों ने सदन में न सिर्फ हाथापाई और तोड़फोड़ की, बल्कि कुर्सी-मेज भी उछाले. इसके बाद विपक्ष ने मंगलवार को नेपाल बंद बुलाया है.

माओवादी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर पर हमले की कोशिश की लेकिन सभा के भीतर मार्शलों के सुरक्षा घेरा ने उन्हें बचा लिया. मार्शल्स और माओवादी सांसदों के बीच हाथापाई भी हुई.

Advertisement

स्पीकर सुभाष नेमवांग को प्रशानवली समिति के प्रस्ताव से रोकने के लिए विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे ने हिंसक रूप ले लिया और सांसद तोड़फोड़ करने लगे. माओवादी सांसदों के निशाने पर स्पीकर के अलावा सत्ता पक्ष के सांसद भी थे. संसद में मौजूद प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्रियों और शीर्ष नेताओं को मर्यादापालकों ने अपने घेरे में लेकर सुरक्षित बाहर निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement