नीरव मोदी घोटाले की जांच पर सफाई मांगी स्टॉक एक्सचेंज ने

जांच पीडब्लूसी को सौंपने की मीडिया रिपोर्ट पर पंजाब नेशनल बैंक से स्पष्टीकरण देने को कहा.

Advertisement
पीएनबी घोटाला पीएनबी घोटाला

नई दिल्ली.पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी के 11,400 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए ऑडिटिंग फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्लूसी) का चुनाव करने की मीडिया रिपोर्ट पर स्टॉक एक्सचेंज ने पीएनबी से जवाब मांगा है. ये कंपनी पहले से ही ऑडिट को लेकर विवाद में रही है. मालूम हो कि पीडब्लूसी का देश के कई बड़े घोटालों में नाम आ चुका है. घोटाले वाली कंपनियों का ऑडिट इसी फर्म ने किया था.

Advertisement

नीरव मोदी घोटाले की जांच के लिए पीडब्लूसी को तैनात करने की खबर पर संज्ञान लेते हुए बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने शुक्रवार को दोपहर बाद पंजाब नेशनल बैंक को नोटिस जारी किया. नोटिस में पीएनबी से पीडब्लूसी को नीरव मोदी घोटाले की जांच सौंपने की मीडिया रिपोर्ट पर सफाई मांगी गई है. खबर लिखे जाने तक पंजाब नेशनल बैंक ने स्पष्टीकरण नहीं दिया था.

विवादित रही है पीडब्लूसी, पहले भी घोटालों में आ चुका है नाम

मालूम हो कि देश के बड़े घोटालों जैसे सत्यम कंप्यूटर्स, ग्लोबल ट्रस्ट बैंक, किंगफिशर-विजय माल्या और एफडीआ पॉलिसी के दस्तावेजों से जुड़े के मामले में प्राइवसाटर हाउसकूपर्स का नाम आ चुका है.

जुलाई 2017 में पूर्व न्यायाधीश एपी शाह ने दागी कंपनी होने के बावजूद पीडब्लूसी को सरकारी कामकाज सौंपे जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा था. पत्र में पीडब्लूसी पर राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की गई थी.

Advertisement

ये पत्र सिटिजन व्हिसिलब्लोअर फोरम की तरफ से लिखा गया जिसके अध्यक्ष खुद जस्टिस शाह हैं. इसकी प्रति ब्लैकमनी पर गठित एसआईटी के प्रमुख जस्टिस एमबी शाह को भी भेजी गई थी.

2013 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोकिया से जुड़े मामले में पीडब्लूसी को तलब किया था. आरोप था कि पीडब्लूसी ने टैक्स चुराने के ऑडिट के तरीकों पर नोकिया को सलाह दी थी. इसी साल वकील प्रशांत भूषण की अगुआई वाले एनजीओ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर पीडब्लूसी और इसकी अन्य कंपनियों के ऑडिटिंग के तरीकों और अनियमिततताओं की जांच की मांग की थी.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement