चाय पर NCERT चैप्‍टर शुरू करने के विचार में!

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) अपने पाठ्यक्रम में चाय पर एक चैप्‍टर शामिल करने का प्रस्ताव पाठ्यक्रम विकास समिति के समक्ष रखेगी.

Advertisement
tea tea

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) अपने पाठ्यक्रम में चाय पर एक चैप्‍टर शामिल करने का प्रस्ताव पाठ्यक्रम विकास समिति के समक्ष रखेगी. पूर्वोत्तर चाय संघ ने इस संबंध में एनसीईआरटी से अनुरोध किया था.

इस संघ ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से अर्थव्यवस्था और समाज में चाय की भूमिका को लेकर स्कूलों की पाठ्य पुस्तकों में इस पर एक अध्याय शामिल करने की अपील की थी.

Advertisement

पूर्वोत्तर चाय संघ के सलाहकार बिद्यानंद बर्काकोटी ने यह जानकारी दी. एनसीईआरटी ने एक पत्र में दिए अपने जवाब में कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार किए जाने की प्रक्रिया में है और इसके बाद पाठ्यक्रम का ढांचा और अन्य सामग्री विकसित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement