एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फैन्स से किसानों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसानों की उन समस्याओं के बारे में जानकारी है, जिनका वे अक्सर सामना करते हैं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन ने लोगों से देशभर के किसानों की मदद के लिए उनके साथ जुड़ने और अधिक से अधिक डोनेट करने की अपील की है. नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं किसान का बेटा हूं और मुझे पता है कि वे कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं. यही वजह है कि मैं 'सीड द राइज' को सपोर्ट कर रहा हूं. मेरे साथ जुड़िए और देश के किसानों की मदद कीजिये.'
नवाजुद्दीन का नाम चाहे ही आज बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में लिया जाता हो लेकिन आज भी उन्हें जब भी भुरसत के पल मिलते हैं वह अपने गांव जाकर अपने खेतों में काम करते हैं.
इनपुट: IANS
पूजा बजाज / IANS