नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही इटली की एक्ट्रेस वेलेंटिना कोर्टी के साथ काम करते नजर आएंगे. यह दोनों स्टार्स तनिष्ठा चटर्जी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से वेलेंटिना के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Ye Ladki mere ' रोम रोम में ' hai". नवाजुद्दीन के ट्वीट के बाद लोगों ने एक्ट्रेस के बारे में तरह तरह के कयास लगाना शुरू कर दिए थे.
कौन है ये लड़की? फोटो के साथ नवाज ने लिखा ये मेरे रोम-रोम में
गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके पूरी बात साफ की. तरण ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "इटली की एक्ट्रेस वैलेंटिना कोर्टी तनिष्ठा चटर्जी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करेंगी. फिल्म का प्रोडक्शन पंकज राजदान, रवि वालिया, राइजिंगी स्टार एंटरटेनमेंट और इरौस एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. तनिष्ठा ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन के लिए पॉपुलर हुई थीं.
आलोचनाओं से शर्मिंदा हुए नवाजुद्दीन ने मांगी माफी, वापस ली अपनी किताब
वर्क फ्रंट की बात करें तो 7 जुलाई को रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेबसीरीज "सैक्रेड गेम्स" इन दिनों खूब पॉपुलर हो रही है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा इसमें राधिका आप्टे भी हैं जिन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. बड़े पर्दे की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म घूमकेतु, ठाकरे और जीनियस में काम करते नजर आएंगे.
पुनीत पाराशर