ये हैं पाकिस्‍तान के 20 मार खां मियां नवाज शरीफ....! जानें क्‍यूं?

पाकिस्तान कश्मीर के हक के लिए हर मुमकिन मदद के तैयार है. हमने भारत से बातचीत के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन भारत के तरफ से उसे आगे बढ़ाने के प्रयास नहीं किए गए.

Advertisement
नवाज शरीफ नवाज शरीफ

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर भारत पर निशाना साधा. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कश्मीर का मसला हल नहीं होता, तब तक पाकिस्तान और भारत के बीच अमन कायम नहीं हो सकता. शरीफ ने एक बार फिर आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताया. पढ़ें नवाज शरीफ के पूरे भाषण की 20 बड़ी बातें.

Advertisement

1. उरी हमले को लेकर पाकिस्‍तान पर इल्‍जाम लगा रहा है भारत.

2. भारत ने सिर्फ 6 घंटे के ऊपर हम पर आरोप मढ़ दिए.

3. बिना सबूत के हम पर आरोप लगाया जा रहा है.

4. बुरहान वानी हमारा हीरो है.

5. कश्‍मीर मसले का हल हम चाहते हैं लेकिन भारत ऐसा नहीं चाहता है.

6. पाक की रक्षा के लिए हम हर कदम उठाएंगे.

7. जिन खेतों पर बारूद बोया जा रहा है उसमें रोजगार नहीं पैदा किया जा सकता.

8. हम जंग के खिलाफ हैं और हम शांति चाहते हैं.

9. आग, खून और बारूद से हम गरीबी नहीं मिटा सकते.

10. हमारे दोस्‍त हमारे साथ हैं.

11. पाक की रक्षा के लिए हम हर कदम उठाएंगे.

12. हम दहशतगर्दी के खिलाफ हैं.

13. 28 सितंबर को भारत ने एलओसी से गोलीबारी की.

Advertisement

14. इसमें हमारे दो सैनिक शहीद हो गए.

15. पाकिस्‍तान ने सबसे ज्‍यादा आतंकवाद का दंश झेला है.

16. आतंकवाद ने हमारी भी जड़ें हिला दी हैं.

17. हम हर क्षेत्र में शांति चाहते हैं.

18. भारत हमें बार बार उकसाए न.

19. भारत की कार्रवाई का हम विरोध करेंगे.

20. हमारे यहां कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement