अपनी सीट से बेटी को चुनाव लड़ा सकते हैं नवाज, लाहौर में किया रोड शो

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, संपत्ति के खुलासे में अनियमितता को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद शरीफ ने पद छोड़ दिया था. फैसले के बाद शरीफ की संसद की सदस्यता भी चली गयी थी.

Advertisement
अपनी बेटी और साथी नेताओं के साथ नवाज शरीफ (फाइल फोटो) अपनी बेटी और साथी नेताओं के साथ नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

BHASHA

  • लाहौर,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नवाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया. अयोग्य ठहराये जाने के बाद खाली हुई सीट से पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी शरीफ की पत्नी कुलसुम या उनकी बेटी मरियम को खड़ा कर सकती है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, संपत्ति के खुलासे में अनियमितता को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद शरीफ ने पद छोड़ दिया था. फैसले के बाद शरीफ की संसद की सदस्यता भी चली गयी थी.

Advertisement

शुरू में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पीएमएल-एन ने फैसला किया था कि शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ लाहौर में एनए-120 सीट से चुनाव लड़ेंगे जिससे उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सके. लेकिन अब यह तय किया गया कि उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री ही रहने दिया जाये जिससे वह विकास योजनाओं को पूरा कर सकें.

पार्टी नेता ने कहा कि पार्टी में कुलसुम को लेकर काफी सम्मान है क्योंकि वह कई पार्टी कार्यकर्ताओं के लिये साहस का प्रतीक है. पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्फ ने जब 1999 के तख्तापलट के बाद शरीफ को जेल में डाल दिया था तो उन्होंने ही पार्टी का नेतृत्व किया था.

उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ द्वारा खाली की गई सीट से चुनाव लड़ने के लिये बेगम साहिबा कुलसुम स्वाभाविक पसंद हैं. मरियम दूसरी पसंद हो सकती हैं और पार्टी को स्वीकार्य भी हैं क्योंकि उनके पिता सियासत में भूमिका के लिये उन्हें तैयार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शरीफ इस पर अंतिम फैसला लेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को लाहौर में एक रैली के दौरान ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 35 लोग घायल हो गए थे. कहा जा रहा था कि इस ब्लास्ट में नवाज शरीफ ही निशाने पर थे. वहीं बुधवार को नवाज शरीफ ने लाहौर में रोड शो भी किया, शरीफ ने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की. इस दौरान पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement